लंदन. इंटरनेट पर और सोशल नेटवर्किग साइट्स में दर्ज लाखों फोटो में से आप अपनों को तलाश कर सकेंगे। सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी फेसडॉटकॉम ने इसके लिए एक खास तरह का सॉफ्टवेयर विकसित किया है।
यह नेट पर पोस्ट की गई तस्वीर को एल्गोरिथ्म में बदल देता है। यदि आप अपने किसी रिश्तेदार, दोस्त या परिचित की तलाश कर रहे हों तो आपको उसका फोटो फेसबुक या गूगल पर डालना होगा। एप्लीकेशन का 5000 से अधिक वेबडेवलपर्स इस्तेमाल कर रहे हैं।
वेबसाइट का दावा है कि 90 फीसदी सटीक जानकारी देने वाला यह सॉफ्टवेयर यह बता सकता है कि आपने जिसकी फोटो पोस्ट की है, वह कहां पर है।