लंदन।। जल्द ही एक ऐसा सॉफ्टवेयर आने वाला है, जो इंटरनेट पर लोगों की तस्वीर से उन्हें पहचान सकेगा। इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि
वह एक ऐसी क्रांतिकारी तकनीक पर काम कर रही है, जिससे इंटरनेट की हर तस्वीर को एक नाम मिल सकेगा।
face.com नाम की इस वेबसाइट का कहना है कि इस सॉफ्टवेयर से लोगों को सोशल नेटवर्किंग साइट और ऑनलाइन गैलरियों में व्यक्तियों की तस्वीरें पहचानने में मदद मिलेगी।
'द डेली मेल' की खबर में बताया गया कि इसके डिवेलपर्स का कहना है कि सॉफ्टवेयर हर चेहरे की अल्गोरिदम तैयार करेगा, जिसमें आंखों, नाक और मुंह की माप ली जाएगी।
कंपनी का दावा है कि सोशल नेटवर्किंग साइट से तस्वीरों को स्कैन करते वक्त यह सॉफ्टवेयर 90 फीसदी तक सही रहता है।