फ्रीलांसर कैसे बनते हैं? इससे पैसे कैसे कमाए? आप किस हुनर में फ्रीलांसिंग करते हैं?
हेलो दोस्तों,
आज के दौर मेँ इंटरनेट से पैसे सभी कमाना चाहते हैं,
अगर आप इन्टरनेट से जल्दी पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए Freelancing फ्रीलांसिंग एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। वैसे तो इन्टरनेट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है।
जैसे :- YouTube, Blogging, Affiliate , Etc.लेकिन इन सभी मैं Time बहुत देना होता है।
अगर आप Patients के साथ काम कर सकते है, तो आप इनसे भी अच्छी कमाई कर सकते है। लेकिन Freelancing सबसे बेहतर विकल्प है क्यूंकि इससे आप ऑनलाइन काम करके, कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते है। इसलिए आज मैं आपको इस पोस्ट में Freelancing के बारे में पूरी जानकारी दे रहा हूँ।
आपको इन सभी सवालों के जवाब इसी पोस्ट में मिलेगा।
मैं आपको इस पोस्ट में इन सभी पॉइंट्स के बारे में डिटेल में बताऊंगा।
आपको बता दें कि YouTube और Blogging बहुत ही पोपुलर और बेस्ट तरीके है पैसे कमाने के,
लेकिन इन दोनों तरीकों में बहुत ज्यादा मेहनत करनी होती है। और समय भी बहुत ज्यादा देना पढता है।
जबकि आप एक फ्रीलांसर बन कर कम समय में अच्छी INCOME कर सकते है। इस पोस्ट में,
मैं आपके साथ फ्रीलांसिंग के बारे में पूरी जानकारी शेयर कर रहा हूँ।
आप डिटेल में फ्रीलांसिंग के बारे में इस पोस्ट से समझ सकते है।
Freelancing क्या है ?
Freelancing एक एसी ऑनलाइन सर्विस है जिसके अंतर्गत आप किसी दुसरे व्यक्ति का
काम करते है और उसके बदले में आपको कुछ पैसे मिल जाते है। चलिए मैं आपको एक उदाहरण
से समझाते हैं-
उदाहरण :- मान लीजिये एक व्यक्ति है, जिसे अपने कंपनी के लिए Logo डिजाईन करवानी है। और
आपको Logo Designing अच्छे से आती है।
तो आप उस व्यक्ति के कंपनी के लिए आर्डर लेकर Logo डिजाईन कर सकते है। और इसके बदले
में आपको उस व्यक्ति से पैसे मिलते है। इसे ही फ्रीलांसिंग कहते है।
इसमें मैंने आपको Logo Designing का एक example दिया है। इसके अलावा आप जिस work
में expert है, आप वो काम कर सकते है।
Freelancing से पैसे कैसे कमाए ?
फ्रीलांसिंग करने वाले लोगों को Freelance या Freelancer कहते है।
अगर आपके अंदर कोई ऐसी Skill है जिससे आप दूसरों के काम ऑनलाइन कर सकते है।
जैसे :-
Photo Editing
,
Video Editing,
Logo Designing,
Graphics Designing,
Content Writing (English | Hindi),
Web Development,
Web Designing,
Digital Marketing ,
Mobile App Development,
Accounting Services,
UI/UX Designing,
Social Media Marketing Etc. जिसके बदले में आपको उस व्यक्ति से पैसे मिल
जायेंगे। तो आप Freelancer बन कर अच्छे पैसे कम सकते है। कितनी कमाई होगी,
ये आप पर depend करता है। जैसा आपका work performance रहेगा,
उसी के अनुसार आपकी कमाई होगी। हाँ, starting में आप नए होंगे तो हो सकते है,
आपको ज्यादा ऑर्डर्स ना मिलें, लेकिन आपके work performance के हिसाब से
आपको ऑर्डर्स मिलने लगेंगे।
Freelancing में कौन-कौन से काम कर सकते है ?
इसमें आप अपने Talent और Skills के अनुसार कोई भी काम कर सकते है।
फ्रीलांसिंग
में
कौन से काम कर सकते है। मैं
आपको
निचे बता रहा हूँ। वैसे तो इसमें
बहुत से काम होते है जिसे आप कर सकते है। सभी work को एक ही पोस्ट में बता
पाना संभव नहीं है। इसलिए मैं आपको कुछ पोपुलर काम के बारे में बता रहा हूँ। जिसे
आप करके कम समय में अच्छे पैसे कम सकते है।
1)Web Developing
2)Web Designing
3)Content Optimizing.
4)Content Writing
5)Graphic Designing
6) Mobile Application
Development
7)Software Development
8)Marketing Services
9)Accounting Service
10)SEO (Search Engine Optimization)
11)Logo Designing
12)Photo Editing
13) Video
Editing
Etc