iitm computr education mathura

 

सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र  रजिस्ट्रेशन 

CSC ID Registration 2021

Common Service Centre Registration 2021


दोस्तों यदि आप सीएससी सेंटर यानि कॉमन सर्विस सेंटर के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो सीएससी रजिस्ट्रेशन 2021 कैसे आप इसके लिये आवेदन करेंगे और आपको सीएससी आईडी और पासवर्ड कैसे मिलेगा, हम इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी देंगे और आप 2021 में सीएससी सेंटर कैसे खोल सकते है इसके बारे में  सभी जानकारी आपको देंगे। पहले सीएससी सेंटर खोलना बहुत ही आसान था। लेकिन सरकार द्वारा इसमे काफी बदलाव किये गये हैं, पहले जैसे ही सीएससी में रजिस्ट्रेशन करते थे तो सीएससी आई डी और पासवर्ड आपको कुछ दिनों के बाद उपलब्ध करा दी जाती थी लेकिन अब ऐसा नही हो रहा है अब सीएससी ने नये आवेदन लेने बंद कर दिये हैं पर आप सीएससी आईडी और पासवर्ड 2021 में कैसे ले , CSC Registration कैसे करे सकते हैं इसका उपाय भी हमारे पास है जिसके बारे में आपको यहाँ आज हम पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे-

सीएससी रजिस्ट्रेशन 2021

जैसे की हमने इस पोस्ट में आपको बताया है की यदि आप सीएससी सेंटर खोलते हैं तो इसके लिए आपको पहले बहुत से मानको को पूरा करके आईडी जाती है, क्योंकि सीएससी रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके आवेदन को वेरिफाई किया जाता है। इसलिए ध्यान दें की आप सभी मानकों को पूरा करते हों -

 
 
 



सीएससी पंजीकरण के प्रकार

वर्तमान में CSC में 2 प्रकार के पंजीकरण हो रहे हैं, दोनों पंजीकरण के बारें में यहाँ बताया गया है

  1. सीएससी VLE
  2. SHG स्वयं सहायता ग्रुप

CSC सीएससी VLE रजिस्ट्रेशन 2021 में कैसे करें

दोस्तों अगर आप सीएससी VLE लिये आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन कैसे करेंगे इसके बारें में कुछ स्टेप्स में हमने नीचे बताया है, CSC Registration 2021 के लिये आवेदन कैसे करना है बताई गयी प्रक्रिया को अपनायें :-
आवेदनकर्ता को सलाह दी जाती है की आवेदन पत्र भरने से पहले सभी दिशा निर्देश पढ़ लें।  

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर आपका होम पेज कुछ इस तरह से होगा 

  • उसके बाद आपको अप्लाई पर क्लिक करना है




  • अप्लाई पर क्लिक करने के बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
  • न्यू  रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आप इस पेज पर पहुंच जायेंगे यहां आपको CSC VLE और SHG (Self Help Group) के दो ऑप्शन मिल जायेंगे इनमें से जिसमे भी आप आवेदन करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और मोबाईल नंबर डाल कर सब्मिट करें

  • लेकिन सीएससी आवेदन करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र जरुरी कर दिया गया है।

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र आवेदन कैसे करें

दोस्तों ध्यान दें की CSC VLE में पंजीकरण करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र जरुरी कर दिया गया अगर आपके पास टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र नहीं है तो आप सीएससी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं , लेकिन आप इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे बताई प्रक्रिया को अपनाएं।









  • फॉर्म भरने के बाद आवेदन को सब्मिट करें।
  • अब आवेदन का शुल्क जमा करें और इस कोर्स को करने के बाद आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र मिल जायेगा ,जिसके बाद आप सीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं।


Apply for CSC online: Digital Seva CSC Registration 2021

  • फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वैध ई-मेल या मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • उसके बाद सेलेक्टेड एप्लीकेशन टाइप पर क्लिक करें उसके बाद आपको उसमे 2 विकल्प दिखाई देंगे।
  • आपको उसमे CSC VLE पर क्लिक करें।
  • अब आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाण पत्र संख्या डालनी है।
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • आपकी स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिया होगा उसे भरना है उसके बाद सबमीट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके दिये मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा उसको भरें।
  • अब आगे की प्रक्रिया में मांगी गयी जानकारी भरें।

CSC पर VLE पंजीकरण- VLE एक ऐसी जगह है जो अपने आउटलेट के माध्यम से उपभोक्ताओं को अंतिम सीमा तक सरकारी गैर- सरकारी सेवाएँ प्रदान करती है वीएलई में रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क नही लगता ये निशुल्क है। कुछ समय पहले तक VLE रजिस्ट्रेशन बंद किये गए थे लेकिन अब CSC ऑनलाइन पोर्टल में वीएलई ( ग्राम स्तरीय उद्यमीय ) के लिए अब रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया गया है।

स्वयं सहायता समूह (SHG) 2021 के लिए CSC पंजीकरण

स्वयं सहायता समूह ( SHG ) एक वित्तीय मध्यस्थ समिति होती है जो आमतौर पर 10 से 20 स्थानीय या ग्रामीण महिलाओं या पुरुषों से बना होता है। लेकिन ऐसे लोगों का एक समूह है जो दैनिक मजदूरी पर हैं, वे एक समूह बनाते हैं और उस समूह से एक व्यक्ति धन इकट्ठा करता है और उस व्यक्ति को धन देता है जो जरूरतमंद है। सीएससी के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह ( SHG ) की एक केटेगरी बनाई गयी है कोई स्वयं सहायता ग्रुप अगर अपने क्षेत्र में CSC सेंटर खोलना चाहता है तो उनके लिये अभी पंजीकरण चालू है उनको अपने समूह के पंजीकरण नम्बर के माध्यम से आवेदन करना होगा आवेदन करने की प्रक्रिया एक जैसे ही है।

सीएससी रजिस्ट्रेशन 2021 में ऑपरेटर कैसे जोड़ें

दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हैं की CSC रजिस्ट्रेशन बंद हो चुके हैं परन्तु आपको बता दें की CSC VLE रजिस्ट्रेशन करने का एक तरीका है जिससे की आप कुछ ही समय में CSC का पासवर्ड और आईडी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको ऐसे ब्यक्ति की जरूरत पड़ेगी जिसके पास पहले से ही CSC का आईडी और पासवर्ड हो। पर इस तरीके से सीएससी सेंटर लेने के लिए आपको अपने गाँव ,ब्लाक ,जिला या फिर राज्य के किसी CSC संचालक  से भी बात करनी होगी की वो अपनी आईडी पर ऑपरेटर के तौर पर जोड़ दें। एक ओपरेटर के तौर पर CSC से जुड़ने पर आपको कुछ ही मिनट में आपको अपनी आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा और आप उन सभी सर्विस पर काम कर पाएंगे जो कोई CSC संचालक करता है।


How to Add Operator in Digital Seva Portal

CSC आईडी से ऑपरेटर कैसे जोड़ें लिये नीचे बतायी प्रक्रिया देखें :-
पहला चरण : –
सबसे पहले https://digitalseva.csc.gov.in/ पोर्टल पर जायें।


दूसरा चरण :-
अब पोर्टल पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

CSC_ऑपरेटर_कैसे_जोड़ें_2020

तीसरा चरण :-
अब अपनी csc आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।



चौथा चरण :-
अब ऑप्सन वाले कॉलम में नीचे आयें और अकॉउंट पर क्लिक करें। अब ऑपरेटरस पर क्लिक करें।

CSC_se_opretar_kese_jode

पांचवा चरण :-

अब यहां इस तरह ऐड ऑपरेटर पर क्लिक करें।

CSC_se_opretar_kese_

छठा चरण :-

अब एक फॉर्म आयेगा उसमे जिसको ऑपरेटर बनाना है उसकी जानकारी भरकर सबमिट करें।

CSC_se_opretar_kese_jode2020

दोस्तों इस तरह से आप एक ऑपरेटर के तौर पर जुड़ सकते हैं CSC से , ऑपरेटर जोड़ने से सम्बंधित निर्देशों को भी पढ़ लें।

CSC_में_ऑपरेटर_कैसे_जोड़ें

सीएससी के क्या कार्य हैं –

  • CSC का कार्य जैसे पासपोर्ट बनाना,
  • बीमा कराना,
  • सरकारी व गैर सरकारी कार्य करना
  •  जन्म प्रमाण पत्र बनाना
  • मृत्यु प्रमाण पत्र  बनाना
  • आधार कार्ड बनाना
  • पेन कार्ड बनाना
  • सरकारी योजनाओ के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट करवाना।
  • ई-नागरीक और ई-जिला सेवाएं जैसे विभिन्न सेवाओं जैसे जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन सेवाएं, एनआईओएस पंजीकरण और विभिन्न अन्य सेवाएं आम सेवा केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही है उनके लिए भी आवेदन .

CSC VLE बनने के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं-

VLE ग्राम पंचायत उद्यमी है जो CSC से अलग-अलग सरकारी-गेर सरकारी सेवाएँ देता है, एक VLE बनने के लिए न्यूनतम निम्नलिखित आवश्यकताएं होती है-

  • आपके पास एक वैध नंबर होना चाहिए
  • VLE बनने के लिए उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए
  • जिस क्षेत्र में अपने सेण्टर खोलना है आप उसी क्षेत्र के होने चाहिए
  • मान्य प्राप्त बोर्ड से 10 वीं तक की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है
  • कंप्यूटर में कौशल ज्ञान होना चाहिए  
  • इन्टरनेट कनेक्शन
  • फिंगर प्रिन्ट स्कैनर
  • यूपीएस
  • 1 कंप्यूटर या लैपटॉप
  • 1 कलर प्रिंटर
  • 4 घंटे की बैटरी बैकअप

सीएससी रजिस्ट्रेशन 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज-

कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिये आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिये जिनकी मदद से आप आवेदन फॉर्म भरेंगे ,सभी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गयी है ,इनमें से कुछ डॉक्यूमेंट्स को आपको आवेदन करने से पहले स्कैन करके रखना होगा।

  • आधार नंबर या VID नंबर
  • पैन कार्ड नंबर
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक का खाता नंबर
  • आवेदक के बैंक पासबुक का कैंसिल चेक

सीएससी री रजिस्ट्रेशन कैसे करें

CSC चलाने के लिए उम्मदीवार को प्रत्येक एक साल के बाद अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म का रिन्यू करवाना होगा जिसके लिए लाभार्थियों को विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर फिर से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। अगर किसी कारण वश लाभार्थी एक साल के भीतर रिन्यू नहीं करवा पाता तो वे सीएससी के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।

CSC आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें

अगर आपने कॉमन सर्विस सेंटर के लिये आवेदन किया है तो आप आवेदन का स्टेटस भी देख सकते है आवेदन का स्टेटस कैसे देखना है नीचे बताया गया है।

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसमे अप्लाई का विकल्प आयेगा अप्लाई पर क्लिक करें।
  • उसके बाद चेक स्टेटस पर क्लिक करें।
csc_status_kese_check_karen

उसके बाद एक फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा जिसके बाद आपको उसमे रेफ्रेन्स नंबर दर्ज करना है उसके बाद आपको स्क्रीन पर कैप्चा कोड भरना है उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। अब आपके आवेदन का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिख जायेगा।

सीएससी रजिस्ट्रेशन 2021 से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर-

सीएससी क्या है?

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC ) भारत सरकार की ई-सेवाओं को ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों तक पहुँचाने के लिए एक कम्प्यूटर सेंटर है।

सीएससी पंजीकरण के क्या लाभ है?

सीएससी के माध्यम से आप पासपोर्ट, बीमा, ई-नागरीक और ई-जिला सेवाएं जैसे विभिन्न सेवाओं जैसे जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन सेवाएं, एनआईओएस पंजीकरण, पैन कार्ड, और विभिन्न अन्य सेवाएं आम सेवा केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही है उनके लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

क्या सीएससी के एक बार रिजेक्शन के बाद दूसरी बार अप्लाई कर सकता है?

जी हाँ एक बार आवेदन अस्वीकार हो जाने के बाद आप दोबारा आवेदन कर सकते है

CSC में आवेदन के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है?

CSC में आवेदन के लिए कोई शुल्क जमा नही करना पड़ता ये निशुल्क सेवा है.

VLE क्या होता है?

VLE एक कॉमन सर्विस सेण्टर का संचालक होता है जो उपभोक्ताओं को सरकारी- गैर सरकारी सेवाएँ प्रदान करते हैं। VLE का पूरा नाम- विलेज लेवल इंटरप्रेनरशिप होता है.

CSC सेण्टर कैसे काम आता है?

CSC सेण्टर जितनी भी सरकारी योजनायें है उनको ग्रामीण या शहरी लोगो तक पहुंचाता है.

CSC के प्रमुख क्या कार्य है?

CSC के निम्नलिखित कार्य है-
आधार कार्ड बनाना
पासपोर्ट बनाना
बीमा
जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र
सरकारी की सेवाओं के लिए आवेदन

VLE बनने के लिए पंजीकरण करते समय कौन से दस्तावेज अपलोड करने होंगे?

आधार नंबर या VID नंबर
पैन कार्ड नंबर
आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
आवेदक का खाता नंबर
आवेदक के बैंक पासबुक का कैंसिल चेक

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने की कितनी फीस है ?

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) करने के लिए 1479.72 रूपये चुकाने होंगे।

यदि हमें अपना कॉमन सर्विस सेंटर के लिए आवेदन की स्थिति चेक करनी हो तो हमें क्या करना होगा ?

सीएससी रजिस्ट्रेशन आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए लाभर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब होम पेज में अप्लाई का विकल्प होगा वहां जा कर आपके सामने स्टेटस चेक का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें। फिर विकल्प पर क्लिक कर के पूछी गयी जानकारियों को दर्ज कर के खोजें पर क्लिक कर दें फिर आपके सामने आवेदन की स्थिति सम्बन्धित सभी जानकारियां खुल जाएंगी।

Digital Seva CSC Registration के लिए क्या कर सकते हैं ?

डिजिटल सेवा सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए के लिए आवेदन कर्ता के पास वेलिड ई-मेल आईडी होनी चाहिए। फिर आपको सीएससी वीएलई के ऑप्शन दिखाई देगा वहां जाएँ वहां पर पूछी गयी संख्या दर्ज करें अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर के आगे की प्रकिया पूरी करनी होगी जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है।

अगर हमें सीएससी सम्बन्धित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो हमें कहाँ सम्पर्क करना होगा ?

CSC सम्बन्धित सभी जानकारी आर्टिकल में दे दी गयी है अगर लाभार्थियों को इसके अलावा भी कोई अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 1800-3000-3468 पर सम्पर्क कर सकते हैं। अथवा लाभार्थी ई – मेल आईडी helpdesk@csc.gov.in के माध्यम से भी मेसेज कर सकते हैं।

हमें सीएससी रिन्यू कितने समय बाद करवाना पड़ता है ?

Digital Seva Common Service Centres सर्टिफिकेट को एक साल में रिन्यू करवाना पड़ता है। यदि उम्मीदवार एक वर्ष में रिन्यू नहीं करवाते हैं तो उन्हें Digital Seva Common Service Centres खोलने के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।

सीएससी रजिस्ट्रेशन 2021

सीएससी से सम्बन्धित कुछ भी प्रश्न पूछने या कोई भी समस्या होने पर आप नीचे दिए गये टोल-फ्री नंबर पर फोन कर सकते है या ई-मेल कर सकते है
सीएससी टोल फ्री नंबर- 1800-3000-3468
ई-मेल-  helpdesk@csc.gov.in





Post a Comment

Thnanks for Reply.

और नया पुराने