लंदन. कल्पना कीजिए कि आपके कम्प्यूटर मानिटर पर वह वेबसाइट अपने आप खुल जाए जिसे आप खोलना चाहते हैं । जल्द ही आपकी कल्पनाओं को हकीकत के पर लगने वाले हैं,क्योंकि वैज्ञानिकों ने एक ऐसे कम्प्यूटर का विकास करने का दावा किया है जो मानव मस्तिष्क को पढ़ सकेगा।
इंटेल कारपोरेशन में कार्यरत एक समूह एक ऐसी नयी प्रौद्योगिकी पर काम कर रहा है जो आपकी दिमागी सोच को पढ़ सकेगा । यह दिमाग से नियंत्रित होने वाले उस मौजूदा कम्प्यूटर से विपरीत होगा जिसमें स्क्रीन पर कर्सर को नियंत्रित करने के लिए शारीरिक हरकत की दरकार होती है ।
द टेलीग्राफ के अनुसार वास्तव में वैज्ञानिक,दिमाग में होने वाली हलचल से संबंधित गतिविधियों के नक्शे को लेकर शब्दों के ऐसे ताने बाने बुनने की कवायद में जुटे हैं जो आपकी उस दिमागी हलचल से मेल खाए जिसका प्रयोग कम्प्यूटर पर होता है ।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि कम्प्यूटर समान मस्तिष्क पैटर्न से संबंधित शब्दों के अनुसार काम कर सकेंगे ।
इंटेल की प्रयोगशालाओं से जुड़े एक वरिष्ट शोधकर्ता डीन पोमेरलियाउ ने बताया कि मौजूदा समय में अस्पतालों में प्रयोग होने वाले मैगेनेटिक रेजोनेंस स्कैनर जेसे उपकरण की जरूरत है दिमागी गतिविधियों से जुड़े पर्याप्त विवरण को ग्रहण कर सके ।