माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च इंडिया की एक असोसिएट रिसर्चर ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 41 साल की इंद्राणी मेधी ने टेक्स्ट यूजर इंटरफेस डिवेलप किया है, जिससे अब अनपढ़ भी कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के लिए दूसरों के सहयोग की बहुत कम या बिल्कुल ही नहीं जरूरत पड़ेगी।
इंद्राणी ने बताया कि फिलीपीन और साउथ अफ्रीका के कम इनकम और कम साक्षरता वाले समुदाय के 400 से ज्यादा विषयों से जुड़ी डिजाइन प्रक्रिया के जरिए मैंने पाया कि मोबाइल फोन और कंप्यूटर पर पारंपरिक टेक्स्ट आधारित यूजर इंटरफेस (यूआई) के साथ काम करने में लोगों को काफी मुश्कल होती है। उन्होंने कहा कि पढ़ने की आम अक्षमता के अलावा नेविगेशन की दिक्कत भी एक बड़ी चुनौती है।
इंद्राणी ने निम्न साक्षरता वाले यूजर्स के लिए टेक्स्ट रहित यूआई डिजाइन डिवेलप किया है। इसमें आवाज, विडियो और ग्राफिक्स का उपयोग होता है।
कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें